Advertisement

सपा की राजनीति में खींचतान

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की तबीयत नासाज होने से पार्टी के भीतर खींचतान होने के आसार हो गए हैं।
सपा की राजनीति में खींचतान

पहले से ही उत्तर प्रदेश के विवादास्पद दमदार मंत्री आजम खान नाराज नजर चल रहे थे, इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वैवाहिक समारोह में आना, उन्हें भीतर तक परेशान कर रहा है।

उनका मानना है कि इससे सपा का मुस्लिम आधार दरकेगा। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के लिए नए-पुराने नेतृत्व के बीच सामंजस्य बैठाना टेढ़ी खीर होता जा रहा है। वह नई टीम को ठीक से स्थापित नहीं कर पा रहे हैं। हर कोने पर पुराने सिपाही या उनके समर्थक काबिज हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad