भाजपा के कभी सक्रिय नेताओं में शुमार रहे पूर्व क्रिकेटर का अचानक पार्टी से दूरियां बढ़ने लगी। लेकिन बताया जा रहा है कि पंजाब चुनाव में भाजपा के बेहतर प्रदर्शन के लिए उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह दिया जाएगा। केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिलने के कयास उसी समय शुरू हो गया था जब इलाहाबाद में आयोजित भाजपा की कार्यकारिणी की बैठक में उनकी सक्रियता दिखी। उसके बाद से सिद्धू के विरोधी भी नरम पड़ गए। बताया जा रहा है कि जल्द ही होने जा रहे फेरबदल में सिद्धू को कोई महत्वपूर्ण विभाग भी दिया जा सकता है।
गौरतलब है कि केंद्रीयम मंत्रिमंडल का फेरबदल होने की अटकलों के बीच उन राज्यों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जहां विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और पंजाब को मोदी सरकार ने प्राथमिकता में रखा है वहां से कई महत्वपूर्ण लोगों को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा।