उन्होंने चुनाव आयोग की कवायद को लेकर कहना शुरू कर दिया है कि किसके-किसके तबादले करोगे, सभी तो मेरे ही आदमी हैं। वे यूं ही ऐसा नहीं कर रही हैं। बंगाल के अधिकांश जिलों, खासकर दक्षिण बंगाल के जिलों में पुलिस और प्रशासन में दीदी के पसंद के ही अधिकारी और कर्मचारी हैं। उनका मुख्य काम तृणमूल कांग्रेस का संगठन संभालना रहा है। अब जबकि चुनाव के ऐन मौके पर तबादले हो रहे हैं, जिलों से तृणमूल के नेता और कार्यकर्ता कोलकाता में तृणमूल भवन संपर्क कर निर्देश मांग रहे हैं कि तबादले पर आए अफसर से क्या उसी तरह निर्देश लें, जैसे पहले वाले से लिया करते थे।
अफसर या नेता
बंगाल में चुनाव आयोग ने आईएएस और आईपीएस अफसरों के तबादले करने शुरू कर दिए हैं। जाहिर है, इन तबादलों से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नाराज हैं।
अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप
गूगल प्ले स्टोर या
एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement