Advertisement

राजीव शुक्ला पर जांच की आंच

कांग्रेस नेता और आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला के विरूद्घ शिकायत मिलने पर प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉर्डिंग की प्रारंभिक जांच पड़ताल शुरु कर दी है।
राजीव शुक्ला पर  जांच की आंच

 गांधी परिवार के करीबी माने जाने वाले शुक्ला के खिलाफ हो रही इस पड़ताल को से कांग्रेस और चितिंत हो गई है। अब तब राबर्ट बढेरा के विरूद्घ मामले को लेकर पार्टी नेतृत्व परेशान रहा है। राजीव शुञ्चला भाजपा के साथ पुराने संबंधों के कारण कांग्रेस व भाजपा के बीच समय-समय पर संदेशवाहक की भूमिका निभाते रहे हैं। नई जांच से अब उन पर ही र्तवार लटक गई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad