Advertisement

सरकार के स्वामी

भाजपा सरकार द्वारा राज्यसभा में नामजद पार्टी के वरिष्ठ नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने दो बड़ी घोषणाएं की हैं, जिससे सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री, सांसद और पार्टी पदाधिकारी तक स्तब्ध हैं।
सरकार के स्वामी

 लगभग 45 वर्षों से संघ, जनसंघ, जनता पार्टी, भाजपा में रहकर राजनीतिक तूफान लाने वाले स्वामी ने एक टी.वी. चैनल पर स्पष्ट शब्दों में कहा कि 'इस वर्ष 2016 के अंत तक अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा। समझदार मुस्लिम समुदाय को अयोध्या, काशी, मथुरा में मंदिरों से जुड़ी मस्जिदों को छोड़ना होगा।’ स्वामी ने इसी तरह पाकिस्तान को धमकी दी कि 'सीमा पर आतंकवाद बंद न करने पर उसके चार, आठ टुकड़े कर दिए जाएंगे और फिर नक्शे से उसका नाम ही मिट जाएगा।’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad