तीसरा मोर्चा की अगुवाई कर रहे जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष शरद यादव ने जोर-शोर से कहा था कि फरवरी तक तीसरा मोर्चा अस्तित्व में आ जाएगा और इसकी शुरुआत बिहार में होगी।
बिहार में जद यू और राजद का विलय होगा। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।
बताया जा रहा है कि विलय के नाम पर सारे सियासी दल अपने-अपने गुणाभाग में लगे हुए हैं। ऐसे में संभावना कम ही है कि विलय करके चुनाव लड़े। देखना है कि अब तीसरे मोर्चे का क्या होता है।