Advertisement

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का पलटवार, "खुद राहुल गांधी कांग्रेस के लिए ‘पनौती’ हैं"

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ राहुल गांधी के ‘‘पनौती...
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का पलटवार,

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ राहुल गांधी के ‘‘पनौती मोदी’’ संबंधी बयान को लेकर बुधवार को उन पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस नेता खुद ही अपनी पार्टी के लिए ‘‘पनौती’’ हैं।

गांधी ने मंगलवार को राजस्थान में एक चुनावी रैली के दौरान कहा था, ‘‘पीएम का मतलब पनौती मोदी है’’। उन्होंने कहा था कि भारत-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट विश्व कप फाइनल के दौरान अहमदाबाद स्टेडियम में प्रधानमंत्री की उपस्थिति देश की टीम के लिए दुर्भाग्य लेकर आई और वह मैच हार गई।

प्रधानमंत्री के खिलाफ की गई टिप्पणी के लिए कांग्रेस नेता की आलोचना करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता विज ने आरोप लगाया कि गांधी हताशा की चरम सीमा पर पहुंच चुके हैं।

 फाइनल मैच में भारत की हार पर विज ने कहा, ‘‘यह एक खेल है, इसमें हार या जीत एक पक्ष की होती है। इसे खेल भावना से लेना चाहिए।’’

अंबाला में संवाददाताओं से विज ने कहा, ‘‘खुद राहुल गांधी कांग्रेस के लिए ‘पनौती’ हैं। जिस दिन से वह कांग्रेस का चेहरा बनकर उभरे हैं, उसी दिन से पार्टी डूबती जा रही है।’’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad