आम आदमी पार्टी (आप) के नेता संजय सिंह ने शुक्रवार को गोवा की एक अदालत से कहा कि वह मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की पत्नी सुलक्षणा सावंत द्वारा उनके खिलाफ दायर मानहानि मामले के सिलसिले में उनके (सुलक्षणा के) खिलाफ कोई बयान नहीं देंगे।
सुलक्षणा के वकील प्रह्लाद परांजपे ने बताया कि बिचोलिम अदालत में मामले की सुनवाई के दौरान, प्रतिवादी ने याचिकाकर्ता द्वारा दायर निषेधाज्ञा अर्जी का जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा।
परांजपे ने बताया कि सिंह ने पिछली सुनवाई में 10 जनवरी को अदालत में याचिकाकर्ता के खिलाफ न बोलने के बारे में दिये गए बयान का उल्लेख किया।
परांजपे ने बताया कि अदालत ने मामले को सात फरवरी के लिए निर्धारित कर दिया।
सिंह ने दिल्ली में किये गए संवाददाता सम्मेलन में, सुलक्षणा सावंत पर गोवा में पैसों के बदले नौकरी देने के ‘‘घोटाले’’ में संलिप्त रहने का आरोप लगाया था, जिसके बाद मुख्यमंत्री की पत्नी ने दिसंबर में आम आदमी पार्टी के नेता के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया था।