Advertisement

32 साल पहले का वो केस, जिसमें पप्पू यादव को कोर्ट ने किया बरी; जानें- पूरा मामला

32 साल पुराने एक मामले में जेल भेजे गए जाप पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव को मधेपुरा कोर्ट ने रिहा कर दिया...
32 साल पहले का वो केस, जिसमें पप्पू यादव को कोर्ट ने किया बरी; जानें- पूरा मामला

32 साल पुराने एक मामले में जेल भेजे गए जाप पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव को मधेपुरा कोर्ट ने रिहा कर दिया है। सोमवार को मामले में सुनवाई के दौरान कोर्ट ने ये फैसला सुनाया है। साक्ष्य के अभाव में कोर्ट ने पप्पू यादव को इस मामले से बरी कर दिया है। वहीं बिहार विधानसभा उपचुनाव के ठीक पहले जाप नेता की रिहाई से सियासत गरमाने के आसार हैं।

रिहा होने के बाद पप्पू यादव ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया जताई है। उन्होंने ट्विट किया, "इंसाफ हुआ, षड्यंत्र बेनकाब हुआ। जनता के आशीर्वाद से आज बाइज्जत बरी हो गया। साबित हो गया फर्जी मुकदमा में मुझे कैद किया गया था। न्यायालय के प्रति आभार! मैं रुकूंगा नहीं, झुकूंगा नहीं, थकूंगा नहीं, लड़ता रहूंगा! आज से फिर संघर्ष पथ पर आगे बढूंगा।"

बता दें कि बिहार में उपचुनाव के तारीख आ गई है। राजद और एनडीए ने अपने उम्मीदवारों की भी घोषणा कर दी है। वहीं जाप पार्टी भी इस बार दोनों सीटों पर भाग्य आजमाने की तैयारी कर रही है। उपचुनाव से ठीक पहले पप्पू यादव के रिहा होने से जाप कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह नजर आ रह है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad