शिवसेना सांसद संजय राउत ने मंगलवार को कहा कि स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा किसी के सामने झुकेंगे नहीं।
राउत ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं कामरा को जानता हूं। उनका और मेरा डीएनए एक जैसा है। वह एक योद्धा हैं। वह माफी नहीं मांगेंगे। अगर आपको उनके खिलाफ कार्रवाई करनी है, तो आपको कानूनी कदम उठाने होंगे।’’
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधान पार्षद (एमएलसी) परिणय फुके ने दावा किया कि कांग्रेस "या अन्य दल" कामरा का समर्थन कर रहे हैं। राउत की डीएनए टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर फुके ने कहा, ‘‘उनका डीएनए एक जैसा होगा क्योंकि बदमाशों का डीएनए एक जैसा होता है।’’
कामरा ने कहा है कि वह शिंदे के बारे में अपनी विवादास्पद टिप्पणियों के लिए माफी नहीं मांगेंगे। उन्होंने मुंबई में उस स्थान पर तोड़फोड़ की आलोचना की जहां कॉमेडी शो की रिकॉर्डिंग की गई थी।
‘स्टैंड-अप कॉमेडियन’ कामरा (36) ने अपने ‘शो’ में शिंदे के राजनीतिक करियर पर कटाक्ष करके महाराष्ट्र में बड़ा राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है।
रविवार की रात शिवसेना के सदस्यों ने खार स्थित हैबिटेट कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ की, जहां कामरा का शो हुआ था, साथ ही उस होटल में भी तोड़फोड़ की जिसके परिसर में यह क्लब स्थित है।
पुलिस ने सोमवार को शिवसेना के कार्यकर्ता राहुल कनाल और 11 अन्य को शो स्थल पर तोड़फोड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। स्थानीय अदालत ने उन्हें उसी दिन जमानत दे दी।