Advertisement

बीजेपी के खेल में फंस गए चिराग, सदन में पार्टी का अस्तित्व खत्म

लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष चिराग पासवान को एकबार फिर उस वक्त झटका लगा जब उनकी पार्टी की...
बीजेपी के खेल में फंस गए चिराग, सदन में पार्टी का अस्तित्व खत्म

लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष चिराग पासवान को एकबार फिर उस वक्त झटका लगा जब उनकी पार्टी की बिहार विधान परिषद में एक मात्र सदस्या नूतन सिंह सोमवार को भाजपा में शामिल हो गईं।

पटना स्थित भाजपा मुख्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और अपने पति एवं बिहार के मंत्री नीरज सिंह बबलू की उपस्थिति में नूतन सोमवार को इस पार्टी में शामिल हुईं ।

बिहार के पर्यावरण मंत्री और दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई नीरज सिंह बबलू सुपौल जिले के छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक हैं ।

भाजपा में शामिल होने के बाद नूतन जिनका बिहार विधान परिषद के सदस्य के तौर पर कार्यकाल इस साल जुलाई में खत्म हो रहा है, ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, ‘‘ मेरे पति भाजपा में हैं। मुझे लगा कि यदि हम दोनों राज्य की प्रगति के लिए साथ काम करते हैं तो यह बेहतर होगा ।’’

उल्लेखनीय है कि बिहार के हालिया विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा छोड लोकजनशक्ति पार्टी में शामिल हुए रामेश्वर चैरसिया ने गत 17 फरवरी को लोजपा से इस्तीफा दे दिया था।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad