पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सियासी माहौल गरम है। इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वह एक जिंदा लाश की तरह हैं। राजनीति में अपने संघर्ष को बताते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि पांव से माथे तक ऐसी कोई जगह नहीं है, जहां उन्होंने चोट नहीं खाई है। ममता ने यह भी कहा कि वह किसी राजनीतिक विरासत के कारण यहां तक नहीं पहुंची हैं।
ममता बनर्जी ने न्यूज चैनल आज तक के एक कार्यक्रम में भाजपा पर डर्टी पॉलिटिक्स का आरोप लगाते हुए कहा, ''हमने बहुत राजनीति की है। हम जिंदगी भर जिंदा लाश है, आप लोगों को पता होना चाहिए, मैं कोई ऐसी नेता नहीं कि कोई मुझे घर से लेकर आ गया है। मुझे पांव से माथा तक कोई ऐसी जगह नहीं है, जहां नहीं पीटा गया। मैं जिंदा लाश की तरह आज भी राजनीति करती हूं।''
ममता बनर्जी ने आगे कहा कि मेरी प्रतिबद्धता और ईमानदारी मेरी पहचान है। मुझे उन लोगों से किसी प्रमाणपत्र कि आवश्यकता नहीं है, जो खुद लुटेरा हैं और दंगाबाज हैं। पश्चिम बंगाल की सीएम ने भाजपा पर धर्म और जाति को लेकर राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि लोगों को बांटा जा रहा है। ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि कांग्रेस और वाम पार्टियां भाजपा की सहायता कर रही हैं।