Advertisement

विधानसभा उपचुनावः7 सीटों में से 4 पर BJP जीती, एक-एक पर RJD-TRS और उद्धव गुट का कब्जा

देश के 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर 7 नवंबर को हुए उपचुनाव के नतीजों में  बिहार की मोकामा में आरजेडी,...
विधानसभा उपचुनावः7 सीटों में से 4 पर BJP जीती, एक-एक पर RJD-TRS और उद्धव गुट का कब्जा

देश के 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर 7 नवंबर को हुए उपचुनाव के नतीजों में  बिहार की मोकामा में आरजेडी, मुंबई की अंधेरी ईस्ट सीट पर उद्धव गुट और तेलंगाना की मुमुगोड सीट पर टीआरएस जीत हासिल करने में कामयाब रही है। वहीं, बिहार की गोपालगंज, यूपी की गोला गोकर्णनाथ और हरियाणा की आदमपुर और ओडिशा की धामनगर सीट पर बीजेपी ने बाजी मारी है।.

बिहार में आरजेडी तो यूपी की गोला गोकर्णनाथ सीट पर बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया। लखीमपुर की गोला गोकर्णनाथ सीट पर इस साल मार्च में बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरि ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार विनय तिवारी को हराया था। यहां पर समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई थी। बसपा और कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी नहीं उतारे थे जिससे मुख्य मुकाबला बीजेपी और सपा के बीच  हो गया था।

बिहार की मोकामा पर राष्ट्रीय जनता दल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इसे अपनी झोली में डाला है जबकि गोपालगंज पर बीजेपी ने जीत हासिल की है। मोकामा में आरजेडी की नीलम देवी ने बीजेपी की सोनम देवी की हराया है। आरजेडी विधायक अनंत सिंह को अयोग्य ठहराए जाने के बाद यह सीट खाली हुई थी। बीजेपी ने यहां पर बाहुबली लल्लन सिंह की पत्नी को अनंत सिंह की पत्नी के सामने खड़ा किया था।

गोपालगंज में मुकाबले कांटे का रहा। बीजेपी विधायक सुभाष सिंह की मौत की वजह से यह सीट खाली हुई थी। इस पर लालू यादव के साले और आरजेडी के सांसद रहे साधू यादव ने अपनी पत्नी को बसपा से मैदान में उतारा था। उनका मुकाबला आरजेडी के मोहन गुप्ता से था। हरियाणा के हिसार की आदमपुर सीट पर भव्य बिश्नोई ने कांग्रेस उम्मीदवार जय प्रकाश (जेपी) को हराया।

बीजेपी ने ओडिशा की धामनगर विधानसभा सीट अपने पास बरकरार रखी। बीजेपी उम्मीदवार सूर्यवंशी सूरज ने अपने निकटतम बीजद प्रतिद्वंद्वी को 9881 मतों के अंतर से हराया। तेलंगाना की मुनूगोड़े सीट पर उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार राजगोपाल रेड्डी ने अपनी हार स्वीकार कर ली है। यहां 12 राउंड की गिनती पूरी होने पर टीआरएस को 81825 वोट हासिल हुए, जबकि बीजेपी को 74225 और कांग्रेस 21218 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रही।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad