बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के विधानमंडल दल की बैठक 15 नवंबर को होगी और उसमें नए मुख्यमंत्री के तौर पर श्री नीतीश कुमार के नाम पर मुहर लगेगी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने आवास पर राजग के चारों घटक दल के नेताओं के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 15 नवंबर को दोपहर साढ़े 12 बजे राजग के विधानमंडल दल की बैठक होगी और उसमें नेता के चयन के साथ ही अन्य सारी चीजें तय होगी ।
नीतीश कुमार ने कहा कि बैठक में निर्णय होने के बाद सरकार बनाने के लिए राज्यपाल के समक्ष दावा पेश किया जाएगा ।
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव नतीजे के बाद 243 सदस्यीय सदन में 125 सीटों पर जीत के साथ ही एनडीए को पूर्ण बहुमत मिला है। अब प्रदेश में नई सरकार के गठन की कवायद तेज हो गई है। शुक्रवार को एनडीए की अनौपचारिक बैठक हुई, जिसमें सभी चारों दलों- भाजपा, जदयू, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा एवं विकासशील इंसान पार्टी के बड़े नेता शामिल हुए।
इस बैठक में नयी सरकार के स्वरूप को लेकर चर्चा हुई। आने वाले कुछ दिनों में एनडीए विधानमंडल दल की बैठक में तय होगा कि कौन इसका नेता होगा। बताया जा रहा है कि यह बैठक 15 नवंबर को भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद हो सकती है।