Advertisement

बिहार चुनाव परिणाम: रूझानों में कांटे की टक्कर में एनडीए फिर आगे, महागठबंधन पीछे

बिहार की सत्ता की कमान किसके हाथों में होगी, इसका फैसला आज होने जा रहा है। ढलते धूप के साथ ही अब नेताओं...
बिहार चुनाव परिणाम: रूझानों में कांटे की टक्कर में एनडीए फिर आगे, महागठबंधन पीछे

बिहार की सत्ता की कमान किसके हाथों में होगी, इसका फैसला आज होने जा रहा है। ढलते धूप के साथ ही अब नेताओं और बिहार की जनता की धरकनें तेज हो गई है। जहां शुरूआती रूझान के बाद महागठबंधन ने बढ़त बनाई और महागठबंधन की सरकार बनती नजर आई। लेकिन, चढ़ते सूर्य के साथ गणित पलट गया। एनडीए ने तेजी के साथ अपनी बढ़त बनाई और अभी वो बहुमत के पार है। लेकिन, अब मुश्किले बढ़ती नजर आ रही है। दोनों पार्टी की सीटों में काफी अंतर कम हो गया है। और महागठबंधन की सीटें तेजी से बढ़ी। फिलहाल महागठबंधन 110 सीटों पर आगे चल रही है। बीजेपी 73 सीटों पर बनी हुई है वहीं अब राजद 76 सीटों पर है। राजद सबसे बड़ी पार्टी बनती हुई दिखाई दे रही है। यानी कांटे का महामुकाबला जारी है। कांटे की टक्कर के बीच एनडीए ने एक बार फिर बढ़त बना ली है।

 

जबकि, एनडीए खिसकते हुए 124 के करीब पहुंच गई है। 243 विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती जारी है। इस बार देर रात तक तस्वीर साफ होने की उम्मीद है। अभी इंतजार करना होगा कि सुशासन बाबू के नाम से मशहूर नीतीश कुमार क्या अपनी सत्ता बचा पाएंगे या बिहार में युवा नेता के तौर पर उभरे आरजेडी नेता तेजस्वी यादव इतिहास रचेंगे।

मतगणना से जुड़े सभी अपडेट के लिए आप आउटलुक के साथ बने रहिए...

6:50- परसा से जेडीयू उम्मीदवार और तेजप्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय हारे। राजद नेता छोटे लाल 17293 वोटों से जीते

5: 30- बोचहां विधानसभा से वीआईपी उम्मीदवार मुशाफिर पासवान जीते, आठ बार विधायक और दो बार मंत्री रहे रमई राम को हराया

5:10 - मुजफ्फरपुर विधानसभा से जीते कांग्रेस के उम्मीदवार विजेंद्र चौधरी, नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा का 'स्मार्ट सिटी' नारा जनता को नहीं भाया

4:10- जाले विधानसभा से कांग्रेस के मसकूर उस्मानी को हराकर बीजेपी प्रत्याशी जीवेश कुमार ने दर्ज की जीत

14:55 -243 सीटों में से एनडीए 127, महागठबंधन 105, एलजेपी 2 पर और अन्य 9 पर आगे

14:15 उप चुनाव आयुक्त चंद्र भूषण कुमार ने कहा, बिहार विधानसभा चुनाव में मतगणना 19 राउंड से लेकर 51 राउंड तक हो रही है। आज देर रात तक मतगणना पूरी होने की उम्मीद है।

13:42- उप निर्वाचन आयुक्त आशीष कुंद्रा ने बताया कि बिहार में अब तक एक करोड़ से ज़्यादा मतों की गणना हो चुकी है।

13:15 - बिहार विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों पर भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, हमें पहले से ही विश्वास था कि एनडीए की सरकार बनेगी, एग्ज़िट पोल ने समाज में दुविधा डाल दी थी। जिस तरह से रुझान हैं ये तय है कि नीतीश जी फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे।

 13:00- अब तक आए रुझानों को देखते हुए भाजपा समर्थक और कार्यकर्ता, पार्टी ऑफिस के बाहर जश्न मनाते हुए। 

12:48-241 सीटों में से एनडीए 124, महागठबंधन 106, एलजेपी 2 पर और अन्य 9 पर आगे

12:35- 242 सीटों में से एनडीए 126, महागठबंधन 102, एलजेपी 5 पर और अन्य 10 पर आगे । एनडीए ने रुझानों में बहुमत का आंकड़ा 122 को पार कर लिया है।

12:22-  अभी तक हुई मतगणना के हिसाब से हसनपुर विधानसभा सीट पर राजद नेता तेज प्रताप यादव आगे चल रहे हैं। 

12:10- 242 सीटों में से एनडीए 127, महागठबंधन 101, एलजेपी 4 पर और अन्य 10 पर आगे । एनडीए ने रुझानों में बहुमत का आंकड़ा 122 को पार कर लिया है।

12:00- बिहार विधानसभा की 243 सीट के लिए राज्य के 55 केंद्रों पर चल रही मतगणना में दोपहर 12:00 बजे तक का रुझान/बढ़त इस प्रकार है:-

कुल सीटें...................................243
परिणाम घोषित..........................000
...................................जीत...........बढ़त
भारतीय जनता पार्टी ..........00...........74
जनता दल यूनाईटेड...........00............47
राष्ट्रीय जनता दल...............00............59
कांग्रेस.............................00 ...........21
लोक जनशक्ति पार्टी...........00 ...........05
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी......00............00
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा.......00............00
विकासशील इंसान पार्टी......00.............07
जन अधिकार पार्टी............00.............00
बहुजन समाज पार्टी ..........00.............01
भाकपा-माले..................... 00 .........14
भाकपा .................... 00 ............00
माकपा...................... 00 ---------.02
निर्दलीय..........................00.............06
अन्य..............................00..............01
एआईएमआईएम .............................00..............03 
कुल .............................243.............242

11:55- 242 सीटों में से एनडीए 132, महागठबंधन 97, एलजेपी 9 पर आगे 

11:30- 237 सीटों में से एनडीए 122, महागठबंधन 104,एलजेपी 7 पर आगे

11:00- 235 सीटों में से एनडीए 117, महागठबंधन 112,एलजेपी 4 पर आगे

10: 44- शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, एक युवा लड़का जिसने कल ही अपनी जिंदगी के 30 साल पूरे किए और वो बिहार में जिस तरह से टक्कर दे रहा है। ये आने वाली राजनीति के लिए अच्छा संकेत है। 15साल से तो नीतीश कुमार की ही सरकार थी तो कौन सा जंगलराज वहां था...तेजस्वी के नेतृत्व में मंगलराज शुरू होगा।

10:37- 233 सीटों में एनडीए 116, महागठबंधन 111,एलजेपी 4 पर आगे

10:18- चुनाव आयोग की आधिकारिक साइट के मुताबिक,बिहार विधानसभा चुनाव में 40 सीटों पर आरजेडी, 35 सीटों पर भाजपा, 26 सीटों पर जेडीयू और 14 सीटों पर कांग्रेस पार्टी आगे चल रही है।

10:00- एनडीए 109, महागठबंधन 108 ,एलजेपी 5 और अन्य 4 पर आगे

09: 55- 204 सीटों में से 100 पर महागठबंधन, 98 पर एनडीए, 4 पर एलजेपी और 2 पर अन्य आगे

09:30- भारत निर्वाचन आयोग के मुताबिक बिहार विधानसभा की 9 सीटों पर भाजपा, 5 सीटों पर आरजेडी, 5 सीटों पर जेडीयू, 3 सीटों पर कांग्रेस पार्टी आगे चल रही है।

09:15 -शुरुआती रुझानों में महागठबंधन 78, एनडीए 75 और एलजेपी 1 पर आगे

09:00- शुरुआती रुझानों में कांटे की टक्कर

08:00 -मतगणना शुरू, डाक मतपत्रों की गिनती जारी

 

बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर तीन चरणों में हुए चुनाव की मतगणना चल रही है, तस्वीेर पटना के एक मतगणना केंद्र से।

बिहार में तीन चरण में 243 विधानसभा सीट के चुनाव में पड़े वोटों की गिनती आज सुबह आठ बजे कोरोना संक्रमण से बचाव के निर्देशों का सख्ती से पालन करते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जारी है।

       राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, राज्य के सभी 38 जिले में बनाए गए 55 मतगणना केंद्रों पर आज सुबह आठ बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो गई। मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। सबसे पहले बैलेट पेपर से डाले गए मतपत्रों की गिनती की गई है। इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के मतों की गणना की शुरुआत हुई।
       
        मतगणना केंद्रों पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन किया जा रहा है। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार, एक हॉल में सात टेबुल पर ही मतगणना की व्यवस्था की गई है। साथ ही, दूसरे समीप के हॉल में सात अन्य टेबल पर मतगणना की प्रक्रिया भी चल रही है।
        
        पहले मतों की गिनती करने के लिए एक हॉल में ही 14 टेबल लगाए जाते थे लेकिन इस बार कोरोना के कारण दो हॉल में सात-सात टेबुल रखे गए हैं। मुख्य हॉल में निर्वाची पदाधिकारी और दूसरे हॉल में सहायक निर्वाची पदाधिकारी तैनात किए गए हैं। इनके अलावा प्रत्येक केंद्र पर माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात हैं। पूर्वी चंपारण, गया और बेगूसराय में तीन-तीन मतगणना केंद्र बने हैं जबकि मधुबनी, पूर्णिया, सहरसा, दरभंगा, गोपालगंज, भागलपुर, नालंदा, नवादा और बांका में दो केंद्र बनाये गए हैं।

 

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad