राजस्थान और मध्य प्रदेश के बाद बेंगलूरु महानगर पालिका चुनाव में भी भाजपा को शानदार कामयाबी मिली है। ताजा नतीजों और रुझानों के अनुसार, बेंगलूरु महानगर पालिका के 197 वार्डों में से भाजपा 101, कांग्रेस 75, जेडीएस 14 और अन्य 8 सीटों पर आगे हैं। भाजपा महासचिव और केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने बेंगलूरु में पार्टी की जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं को देते हुए कहा है कि कांग्रेस को महानगर की जनता ने पूरी तरह नकार दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई दी है। साल 2013 में सत्ता में वापसी करने के बाद कर्नाटक में सत्ताधारी कांग्रेस और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को इन चुनाव परिणामों ने बड़ा झटका दिया जबकि भाजपा बेंगलूरु पर अपना वर्चस्व कायम रखने में कामयाब रही है।
मोदी ने किया ट्वीट
बेंगलूरु निकाय चुनाव में पार्टी की जीत पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया, शुक्रिया बेंगलूरु। जनता और कर्नाटक भाजपा के नेताओं व कार्यकताओं की इस शानदार जीत की बधाई। पहले मध्यप्रदेश फिर राजस्थान और अब कर्नाटक में बीजेपी की हैट्रिक लगी है। यहा विकास की राजनीति और सुशासन की जीत है।
Thank you Bengaluru! My gratitude to people & congratulations to Karnataka BJP leaders & workers for the great BBMP election results.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 25, 2015
After MP & Rajasthan, BBMP poll results complete a hat-trick of wins for BJP. This is a win for politics of development & good governance.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 25, 2015