दुल्हन के पूरे लिबास में सजी-धजी निशा जब अपने पति के साथ वोट डालने पहुंची तो मतदान केंद्र पर तैनात सभी कर्मचारी और कतार में लगे अन्य मतदाता आश्चर्य में पड़ गए और सभी ने दुल्हन के जज्बे की जमकर तारीफ की। निशा ने कहा कि मतदान हमारा अधिकार होने के साथ-साथ फर्ज भी है। वह अच्छी सरकार चुनने के लिए वोट डालने आई हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज बरेली समेत 11 जिलों की 67 सीटों पर मतदान हो रहा है। (एजेंसी)
बरेली में दुल्हन ने विदाई से पहले डाला वोट
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में जागरूक मतदाता होने की मिसाल पेश करते हुए एक दुल्हन विदाई से पहले मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंची। बरेली जिले के कैंट विधानसभा क्षेत्र के सदर तहसील मतदान केंद्र पर आज दुल्हन निशा विदा होने से पहले सजी धजी कार से अपने दूल्हे धर्मेंद्र के साथ मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंची।
अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप
गूगल प्ले स्टोर या
एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement