Advertisement

पश्चिम बंगाल में गठबंधन को लेकर अभी पत्ता नहीं खोलेगी माकपा

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। कौन किसके साथ जाएगा इसको लेकर राजनीतिक दलों का विचार-विमर्श चल रहा है। लेकिन वामपंथी दल माकपा ने साफ किया है कि अभी गठबंधन को लेकर पार्टी कोई पत्ता नहीं खोलेगी।
पश्चिम बंगाल में गठबंधन को लेकर अभी पत्ता नहीं खोलेगी माकपा

माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य मोहम्मद सलीम का कहना है कि लोगों का मूड भांपने के बाद ही पार्टी किसी चुनावी गठबंधन के बारे में फैसला करेगी। सलीम के मुताबिक बंगाल के लोग भ्रष्ट तृणमूल कांग्रेस को सत्ता से हटाने के लिए माकपा के साथ गठबंधन करना चाहते हैं। चर्चा यह है कि कांग्रेस माकपा के साथ गठबंधन करने की फिराक में है। लेकिन माकपा नेता का कहना है कि तृणमूल की सरकार ने भ्रष्टाचार की सारी सीमाएं लांघ दी है। इसलिए अभी गठबंधन को लेकर कोई चर्चा नहीं की जा रही है।
दूसरी ओर कांग्रेस तृणमूल कांग्रेस के साथ भी गठबंधन की संभावना तलाश रही है। ऐसे में माकपा अभी कोई फैसला नहीं कर पा रही है।

इससे पहले माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा था कि 2016 के विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस के साथ गठबंधन के विषय पर पार्टी की बंगाल इकाई जनवरी में विचार विमर्श करेगी। येचुरी ने भी गठबंधन को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं की है। गौरतलब है कि राज्य में साल 2016 में विधानसभा चुनाव है और कांग्रेस बिहार की तर्ज पर गठबंधन चाहती है लेकिन अभी किसी भी राजनीतिक दल ने स्थिति साफ नहीं की है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad