Advertisement

सोनिया के निर्देश पर ममता के खिलाफ दीपा

वाममोर्चा-कांग्रेस गठजोड़ को लेकर अब सोनिया गांधी भी सामने आ गई हैं। उन्होंने बंगाल कांग्रेस की हेवीवेट नेता दीपा दासमुंशी को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ने को कहा है। दीपा दासमुंशी को सोनिया गांधी ने इसी बारे में बात करने दिल्ली तलब किया था। सूत्रों के अनुसार, उन्हें विपक्षी गठबंधन के ओर से माकपा नेता सूर्यकांत मिश्र के साथ प्रोजेक्ट किया जा सकता है।
सोनिया के निर्देश पर ममता के खिलाफ दीपा

दीपा दासमुंशी विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ना चाहती थीं। लेकिन बंगाल में उन्हें ममता बनर्जी के मुकाबले कोलकाता की भवानीपुर सीट से उतारने की मांग उठ रही थी। बंगाल में कांग्रेस-वामो गठबंधन और हाल के सीडी कांड के संदर्भ में ममता बनर्जी के खिलाफ किसी कद्दावर उम्मीदवार को उतारने की जरूरत बताई जा रही थी। माकपा के नेता सूर्यकांत मिश्र के अनुसार, विपक्षी गठबंधन अब मजबूती से मुकाबला करेगा।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad