Advertisement

बंगाल में अभी से असंतुष्टों की चुनौती

बंगाल में चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक गरमाहट बढ़ने लगी है। सत्ताधारी और विपक्षी दल एक दूसरे के खिलाफ नई रणनीति ढूंढने में जुटे तो हैं ही, पार्टियों में असंतुष्टों की कतार भी बढ़ रही है। यह स्थिति चौंकाने वाली मानी जा रही है।
बंगाल में अभी से असंतुष्टों की चुनौती

सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस द्वारा उम्मीदवारों की सूची जारी किए 24 घंटे भी नहीं बीते कि कई जिलों से असंतोष की खबरों के चलते मुख्यमंत्री ममता बनर्जी यह बयान देने को मजबूर हो गईं कि तृणमूल कांग्रेस में जिन्हें टिकट नहीं मिला, वे हमारे एसेट हैं और उनके लिए कई महत्वपूर्ण भूमिकाएं सोची गई हैं। साथ ही, वे विपक्षी दलों के असंतुष्टों को तृणमूल में बुला भी रही हैं।

तृणमूल कांग्रेस ने 16 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे हैं और सारधा घोटाले में गिरफ्तार मंत्री मदन मित्र को टिकट दिया है। विधानसभा में डिप्टी स्पीकर सोनाली गुहा की सातगाछिया से उम्मीदवारी का विरोध वहां से वे स्थानीय कार्यकर्ता कर रहे हैं, जिन्होंने पिछले चुनाव में उनके लिए काम किया था। हावड़ा की बाली सीट से वैशाली डालमिया, रायदीघी से देवश्री राय, उलूबेडिय़ा उत्तर से निर्मल माझी, पांचला से गुलशन मल्लिक को लेकर असंतुष्टों ने ममता बनर्जी के घर के सामने प्रदर्शन किया है। संवेदनशील माने जा रहे भांगड़ और कैनिंग पूर्व से माकपा के पूर्व नेताओं को टिकट दिए जाने से सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच ही हिंसक संघर्ष शुरू हो गया है। कैनिंग से पूर्व मंत्री अब्दुल रज्जाक मोल्ला और भांगड़ से शौकत मोल्ला की उम्मीदवारी को लेकर तृणमूल के बाहुबली अराबुल इस्लाम के समर्थकों ने विरोध जताना शुरू कर दिया है।

इस तरह के हालात गठजोड़ कर मैदान में उतरने की तैयारी कर रहीं कांग्रेस और वाममोर्चा के साथ भी है। दोनों के नेताओं पर निचले स्तर से ही अधिक से अधिक सीटों पर लडऩे का दबाव है। साथ ही विभिन्न सीटों पर एक साथ कई दावेदार भी हैं। वर्ष 2011 के विधानसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक रूप से संवेदनशील रहे नंदीग्राम में इस बार वाममोर्चा के भीतर ही टिकटों की दावेदारी को लेकर रोष सड़क पर दिखने लगा है। नंदीग्राम सीट से तृणमूल कांग्रेस ने सांसद शुभेन्दु अधिकारी को उम्मीदवार बनाया है। इस सीट से वामो की ओर से बतौर भाकपा उम्मीदवार कबीर मुहम्मद को खड़ा किया जाना है। लेकिन इनके नाम का विरोध नंदीग्राम-1 आंचलिक कमेटी कर रही है। यहां के पूर्व विधायक इलियास मोहम्मद के बेटे शेख सद्दाम हुसैन को टिकट देने की मांग की जा रही है।

संवेदनशील नंदीग्राम की सीट पर दिख रहा असंतोष दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों में पसर रहा है। न सिर्फ कांग्रेस या वाममोर्चा के भीतर, बल्कि दोनों ही के सीट बंटवारे की स्थिति भी प्रभावित हो रही है। वाममोर्चा और कांग्रेस के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत चल रही है। कुल 294 सीटों में से कांग्रेस के लिए 80 से 90 सीटें वाममोर्चा छोड़ रहा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी पर विभिन्न धड़े 110 तक सीटें मांगने का दबाव बना रहे हैं। हावड़ा, हुगली, कोलकाता, उत्तर और दक्षिण 24 परगना में अधिकांश सीटों को लेकर खींचतान चल रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad