बिहार में उप चुनाव से पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल का एक वीडियो वारयल हुआ है जिसमें वह मतदान वाले दिन कारोबार बंद रखने के लिए एक व्यापारी पर दबाव डाल रहे हैं और उसके हर कर्मचारी को भाजपा के प्रत्याशी को वोट देने के लिए 500 रुपये देने का वादा कर रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद किशनगंज विधानसभा सीट की भाजपा प्रत्याशी स्वीटी सिंह के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन की एफआइआर दर्ज की गई है।
अधिकारियों की शिकायत पर कार्रवाई
पुलिस अधिकारी ने बताया कि किशनगंज के एसडीएम शानवाज अहमद नियाजी और सर्किल ऑफीसर शफी अहमद की लिखित शिकायत के बाद सदर थाने में दोनों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है। एसडीएम ने बताया कि वीडियो के आधार पर शिकायत दर्ज कराई गई है।
वोटरों को पैसा देने का वादा किया था
कहा जा रहा है कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी की प्रत्याशी स्वीटी सिंह की मौजूदगी में व्यापारी को दुकान बंद रखने कहा और भाजपा को वोट देने के लिए हर कर्मचारी को 500 रुपये देने का वादा किया। गुरुवार को किशनगंज नगर परिषद के उपाध्यक्ष आंची देवी के निवास पर व्यापारियों की बैठक के दौरान जायसवाल से एक व्यापारी से बातचीत में यह टिप्पणी की।
बिहार में पांच सीटों पर उप चुनाव
एसडीएम नियाजी ने कहा कि वीडियों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बिहार में किशनगंज और चार अन्य विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव सोमवार को होंगे क्योंकि इन सीटों के विधायक पिछले अप्रैल-मई में आम चुनाव के दौरान सांसद चुने गए। इसकी वजह से ये सीटें खाली हो गईं।