Advertisement

आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर चुनाव आयोग ने फिर दिया गौतम गंभीर को नोटिस

पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार गौतम गंभीर को चुनाव आयोग ने कथित तौर पर एक नेशनल...
आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर चुनाव आयोग ने फिर दिया गौतम गंभीर को नोटिस

पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार गौतम गंभीर को चुनाव आयोग ने कथित तौर पर एक नेशनल न्यूजपेपर में उनकी तस्वीर वाला विज्ञापन छपने को लेकर कारण बताओ नोटिस दिया है। यह नोटिस आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर दिया गया है।

चुनाव अधिकारी के मुताबिक, पूर्वी दिल्ली की मीडिया प्रमाणन और निगरानी समिति ने 26 अप्रैल को अखबार में आए एक विज्ञापन पर संज्ञान लिया जिसमें एक क्रिकेट गेम एप-क्रिकप्ले- का प्रचार करते हुए साथ में गंभीर की तस्वीर छपी थी। गंभीर और प्रकाशन को 29  अप्रैल को जारी नोटिस में दो मई तक निर्वाचन आयोग द्वारा गठित मीडिया प्रमाणन और निगरानी समिति से हासिल दस्तावेज पेश करने का निर्देश दिया गया है। ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

विज्ञापन से बनता है माहौल

नोटिस में कहा गया, यह एक छद्म विज्ञापन लगता है जो एक खास राजनीतिक दल की तरफ से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार के पक्ष में राजनीतिक माहौल बनाता है। यह आदर्श आचार संहिता के खिलाफ है। नोटिस के मुताबिक, ‘अब मेरे साथ इंडिया खेलेगा’ टैगलाइन वाले विज्ञापन इस खेल के विजेताओं को रोज नकद इनाम दिये जाने का भी जिक्र है।

पहले भी दिया गया है नोटिस

इससे पहले आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार ने गंभीर के खिलाफ कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने गंभीर पर आरोप लगाया था कि उनका नाम दो जगह मतदाता सूची में दर्ज है जो जन-प्रतिनिधित्व कानून का उल्लंघन है। शनिवार को क्रिकेटर से राजनेता बने गंभीर के खिलाफ बिना मंजूरी के रैली करने को लेकर चुनाव आयोग ने नोटिस दिया था।

पूर्वी दिल्ली सीट पर भाजपा ने मौजूदा सांसद महेश गिरी की जगह गौतम गंभीर को उम्मीदवार बनाया है। इस सीट पर गंभीर के सामने कांग्रेस से दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री अरविंदर सिंह लवली और आम आदमी पार्टी से आतिशी मार्लेना मैदान में हैं।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad