Advertisement

जम्मू-कश्मीर में कड़ी सुरक्षा के बीच पंचायत चुनाव के आठवें चरण के लिए वोटिंग जारी

जम्मू-कश्मीर में शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच 8वें चरण के लिए वोटिंग जारी है। इस चरण के लिए कुल 6304...
जम्मू-कश्मीर में कड़ी सुरक्षा के बीच पंचायत चुनाव के आठवें चरण के लिए वोटिंग जारी

जम्मू-कश्मीर में शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच 8वें चरण के लिए वोटिंग जारी है। इस चरण के लिए कुल 6304 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 331 सरपंच और 2007 पंच सीटों के लिए हैं। इनमें से 43 सरपंचों और 681 पंचों को निर्विरोध चुन लिया गया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी शालीन काबरा के अनुसार, कुपवाड़ा, बांदीपोरा, बारामुला, श्रीनगर, बडगाम, पुलवामा, शोपियां, कुलगाम, रियासी, कठुआ, सांबा, जम्मू, राजोरी में लोग वोट डाल रहे हैं। 2,633 मतदान केन्द्रों पर सुबह आठ बजे वोटिंग शुरू हो गई। इनमें से 550 कश्मीर संभाग में और 2083 मतदान केन्द्र जम्मू संभाग में हैं।

361 मतदान केन्द्रों को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है, जिनमें 550 कश्मीर संभाग और 190 जम्मू संभाग में हैं।  सरपंच विस क्षेत्रों में 515121 और पंच क्षेत्रों में 419775 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

11 दिसंबर को होगा अंतिम चरण का चुनाव 

जम्मू-कश्मीर पंचायत चुनाव में पहले चरण का मतदान 17 नवंबर को हुआ था जिसमें 74.1 प्रतिशत वोट पड़े थे। 20 नवंबर को दूसरे चरण में 71.1 प्रतिशत, तीसरे में 75.2 प्रतिशत, चौथे में 71.3 प्रतिशत, पांचवें में 71.1 प्रतिशत, छठे में 76.9 प्रतिशत और सातवें चरण में 73.8 प्रतिशत वोट पड़े थे। जबकि अंतिम और 9वें चरण का चुनाव 11 दिसंबर को होगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad