Advertisement

केरल स्थानीय निकाय चुनाव परिणाम: बीजेपी रेस में नहीं दिखी, एलडीएफ को ज्यादा जगह बढ़त

केरल में तीन चरणों में संपन्न हुए स्थानीय निकाय चुनावों की मतगणना बुधवार को जारी है। ये चुनाव करीब 1200...
केरल स्थानीय निकाय चुनाव परिणाम: बीजेपी रेस में नहीं दिखी, एलडीएफ को ज्यादा जगह बढ़त

केरल में तीन चरणों में संपन्न हुए स्थानीय निकाय चुनावों की मतगणना बुधवार को जारी है। ये चुनाव करीब 1200 स्थानीय निकाय में दो हजार से ज्यादा वार्डों में हुए हैं जिनकी वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से जारी है।शाम 5 बजे तक की मतगणना के अनुसार मुख्यमंत्री पी विजयन के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) को बढ़त मिली है। वहीं बड़ी उम्मीदों के साथ चुनाव लड़ने वाली भाजपा और एनडीए को मायूसी हाथ लगी है। जबकि कांग्रेस की अगुवाई वाला संयुक्त डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) भी एलडीएफ को टक्कर नहीं दे पाया है। वह केवल नगर पालिका में वह एलडीएफ से आगे हैं।

ग्राम पंचायत की 941 सीटों पर कौन कितना आगे....

एलडीएफ- 515

यूडीएफ- 376

एनडीए- 28

अन्य-22

ब्लॉक पंचायत की 152 सीटों पर....

एलडीएफ- 108

यूडीएफ- 44

एनडीए- --

जिला स्तरीय पंचायत की 14 सीटों पर...

एलडीएफ- 11

यूडीएफ- 3

नगर पालिका की 86 सीटों पर...

एलडीएफ- 38

यूडीएफ- 39

एनडीए- 3

अन्य- 6 

निगम के 6 सीटों पर....

एलडीएफ- 8

यूडीएफ- 2

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad