पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कांग्रेस के साथ गठबंधन की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि पार्टी जम्मू-कश्मीर की सभी 6 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है।
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने मंगलवार की देर रात संवाददाताओं को बताया, 'हम सभी छह सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।' कांग्रेस के साथ पीडीपी के गठबंधन की खबरों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा, 'कांग्रेस के साथ गठबंधन के लिए हमारी कोई बातचीत नहीं हुई है। यह सिर्फ अटकलबाजी है। अगर वह नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन चाहते हैं तो यह उनका आतंरिक मामला है।' वहीं, कश्मीर में पुलिस की हिरासत में एक शिक्षक की मौत को लेकर पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने कहा, 'यह घटना दुखद है।'
पीएम मोदी पर साधा निशाना
इस दौरान महबूबा मुफ्ती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि बड़े उद्योगपति बड़ी रकम के साथ फरार हो गए और ‘चौकीदार’ देखते रह गए।
जम्मू-कश्मीर में पांच चरणों में होंगे चुनाव
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पांच चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल- बारामुला, जम्मू
दूसरा चरण का मतदान 18 अप्रैल- श्रीनगर, ऊधमपुर
तीसरा का चुनाव चरण मतदान 23 अप्रैल- अनंतनाग सीट (अनंतनाग जिला)
चौथे चरण का चुनाव मतदान 29 अप्रैल- अनंतनाग सीट (कुलगाम जिला)
पांचवे चरण का मतदान 6 मई- अनंतनाग सीट (शोपियां और पुलवामा), लद्दाख और वोटों की गिनती 23 मई को होगी।
जून 2018 में भाजपा ने महबूबा सरकार से समर्थन वापस ले लिया था
बता दें कि महबूबा मुफ्ती ने पिछले साल तक भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन करके सूबे में सरकार चलाई थी। हालांकि जून 2018 में भाजपा ने महबूबा सरकार से समर्थन वापस ले लिया था और राज्य में राज्यपाल शासन लग गया।