Advertisement

मोदी से मांगा इस्तीफा

दिल्ली विधानसभा चुनाव के बारे में ज्यादातर सर्वेक्षण आम आदमी पार्टी को सबसे आगे बता रहे हैं। अगर आप जीतती है तो भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व पर सवाल उठ सकते हैं।
मोदी से मांगा इस्तीफा

दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणामों का राजनीतिक दल बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आम जनता भी परिणामों के बारे में तरह-तरह की अटकलें ला रही है। इस बीच कांग्रेस प्रवक्ता अजय कुमार ने भाजपा को घेरने की कोशिश की है। उन्होंने कहा है कि अगर दिल्ली में भाजपा हारती है तो पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस्तीफा दे देना चाहिए।

 आप की जीत का असर कांग्रेस और बीजेपी पर पड़ना लाजिमी है। इससे अमित शाह और मोदी के नेतृत्व पर भी सवाल उठेगा। पार्टी के भीतर शाह और मोदी की ताकत इससे कुछ कम हो सकती है। कांग्रेस पार्टी इसी बात को भांपकर भाजपा को निशाने में लेने की कोशिश कर रही है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad