आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया है और उन्हें अपने मंत्रिमंडल के फैसले से भी अवगत करा दिया है। राज्यपाल ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया लेकिन नई सरकार के गठन तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री का पद संभालने का अनुरोध किया है।
विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की जीत के बाद नए सिरे से मंत्रिमंडल का गठन किया जाना है और नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही इस गठबंधन ने जीत हासिल की है। लिहाजा नीतीश सहयोगी दलों राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के साथ साझा बैठक में सलाह-मशविरा करने के बाद नई सरकार के गठन का दावा पेश करेंगे। बिहार के सत्तारूढ़ जनता दल (यू) के नवनिर्वाचित सदस्य नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुनेंगे। इसके बाद वह इस महागठबंधन के विधायक दल के चयनित नेता हो जाएंगे।