मिजोरम में 10 साल से मुख्यमंत्री रहे पी लल थनहवला दोनों सीटों से चुनाव हार गए हैं तथा मिजो नेशनल फ्रंट को स्पष्ट बहुमत मिल गया है। हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।
इस्तीफा देने के बाद लल थनहवला ने कहा कि नतीजे काफी निराशाजनक रहे हैं। मुझे इस तरह के नतीजों की उम्मीद नहीं थी। लगता है कि नई पार्टी जेपीएम को ठीक से समझ नहीं पाए और उसे कम आंका गया।
मिजोरम में दो ही मुख्यमंत्री रहे हैं
मुख्यमंत्री लल थनहवला चंफाई और सेरछिप सीट से चुनाव लड़ रहे थे। वह 2008 में कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री बने थे। मिजोरम के मुख्यमंत्री लल थनहवला को चंपाई साउथ सीट से एमएनएफ के टीजे लालनुंतलुआंगा ने हराया। तो सेरछिप सीट पर जोरम पीपुल्स मुवमेंट के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार लालदुहोमा से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। मिजोरम में अब तक दो ही मुख्यमंत्री हुए हैं।
76 साल के कांग्रेस नेता लल थनहवला दिसंबर 2008 से राज्य के मुख्यमंत्री रहे। 2013 में लल थनहवाला जीत हासिल कर अपनी बादशाहत कायम रखी लेकिन इस बार उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा।