राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को 69 फीसदी वोट मिले थे। जबकि रामनाथ कोविंद को 65.6 फीसदी वोट प्राप्त हुए। आइए कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं के द्वारा कोविंद और प्रणब के बीच अंतर देखते हैं।
- प्रणब मुखर्जी को 527 सांसदों ने वोट दिया था। वहीं रामनाथ कोविंद को 522 सांसदों ने वोट दिया। यानि कोविंद के मुकाबले प्रणब के समर्थन में 5 सासंद अधिक रहे।
-प्रणब मुखर्जी ने जहां अपने प्रतिद्वंदी पीए संगमा को 3,99,776 वोटों से हराया था। वहीं कोविंद ने मीरा कुमार को 3,34,730 वोटों से हराया।
-पिछले राष्ट्रपति चुनाव में जहां 15 सांसदो ने क्रॉस वोटिंग किया था। वहीं अब की बार 21 सांसदो ने क्रॉस वोटिंग किया।
कुछ प्रमुख राज्यों से कोविंद-प्रणब के वोटों का हिसाब
गुजरात- रामनाथ कोविंद 132, प्रणब मुखर्जी को 59
गोवा- रामनाथ कोविंद 25, प्रणब मुखर्जी को 9
हरियाणा- रामनाथ कोविंद 73, हरियाणा में प्रणब मुखर्जी को 53
जम्मू-कश्मीर- रामनाथ कोविंद 56, प्रणव मुखर्जी को 68
झारखंड- रामनाथ कोविंद 51, प्रणब मुखर्जी को 60
अरुणाचल प्रदेश - रामनाथ कोविंद 48, प्रणब मुखर्जी 42 वोट
असम - रामनाथ कोविंद को 91 वोट, प्रणब मुखर्जी को 110 वोट
बिहार - कोविंद को 130 वोट, प्रणब मुखर्जी को 146
छत्तीसगढ़- कोविंद को 52, प्रणब मुखर्जी को 39 वोट