Advertisement

कोविंद नहीं कर पाए प्रणब मुखर्जी की बराबरी, जानिए दोनों के वोटों का लेखा-जोखा

राष्ट्रपति चुनाव में यूपीए समर्थित मीरा कुमार को हराकर रामनाथ कोविंद भारत के नए राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं। लेकिन आपको बता दें कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के वोटों के रिकॉर्ड को तोड़ पाने में कोविंद कामयाब नहीं हो सके।
कोविंद नहीं कर पाए प्रणब मुखर्जी की बराबरी, जानिए दोनों के वोटों का लेखा-जोखा

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को 69 फीसदी वोट मिले थे। जबकि रामनाथ कोविंद को 65.6 फीसदी वोट प्राप्त हुए। आइए कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं के द्वारा कोविंद और प्रणब के बीच अंतर देखते हैं।

 

- प्रणब मुखर्जी को 527 सांसदों ने वोट दिया था। वहीं रामनाथ कोविंद को 522 सांसदों ने वोट दिया। यानि कोविंद के मुकाबले प्रणब के समर्थन में 5 सासंद अधिक रहे।

 

-प्रणब मुखर्जी ने जहां अपने प्रतिद्वंदी पीए संगमा को 3,99,776 वोटों से हराया था। वहीं कोविंद ने मीरा कुमार को 3,34,730 वोटों से हराया।

 

-पिछले राष्ट्रपति चुनाव में जहां 15 सांसदो ने क्रॉस वोटिंग किया था। वहीं अब की बार 21 सांसदो ने क्रॉस वोटिंग किया।

 

कुछ प्रमुख राज्यों से कोविंद-प्रणब के वोटों का हिसाब

 

गुजरात- रामनाथ कोविंद 132, प्रणब मुखर्जी को 59

 

गोवा- रामनाथ कोविंद 25, प्रणब मुखर्जी को 9

 

हरियाणा- रामनाथ कोविंद 73, हरियाणा में प्रणब मुखर्जी को 53

 

जम्मू-कश्मीर- रामनाथ कोविंद 56, प्रणव मुखर्जी को 68

 

झारखंड- रामनाथ कोविंद 51, प्रणब मुखर्जी को 60

 

अरुणाचल प्रदेश - रामनाथ कोविंद 48, प्रणब मुखर्जी 42 वोट

 

असम - रामनाथ कोविंद को 91 वोट, प्रणब मुखर्जी को 110 वोट

 

बिहार - कोविंद को 130 वोट, प्रणब मुखर्जी को 146

 

छत्तीसगढ़- कोविंद को 52, प्रणब मुखर्जी को 39 वोट

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad