यूपी लोकसभा चुनाव के नतीजों ने सबको चौंका दिया है। गोरखपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के परिणाम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारतीय जनता पार्टी को तगड़ा झटका दिया है। समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार प्रवीण निषाद ने भाजपा के उपेंद्र शुक्ल को 21,881 वोटों से करारी मात दी है।
बसपा समर्थित सपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद को कुल 4,56,513 वोट मिले हैं। जबकि दूसरे नंबर पर रहे भाजपा के उम्मीदवार उपेंद्र दत्त शुक्ल को कुल 4,34,632 वोट मिले हैं।
बता दें कि बहुजन समाज पार्टी ने खुले तौर पर यहां प्रवीण निषाद का समर्थन करने का ऐलान किया था। जबकि कांग्रेस की ओर से इस सीट पर सुरहिता करीम मैदान में थी।
गोरखपुर में महंत अवैद्यनाथ की राजनीतिक विरासत को योगी आदित्यनाथ ने 1998 में संभाला उसके बाद पिछले पांच बार से लगातार योगी भाजपा के टिकट से संसद पहुंचते रहे हैं। लेकिन इस बार सपा-बसपा जुगलबंदी के आगे अपना गढ़ बचाने में नाकाम रहे हैं। जबकि 2019 लोकसभा चुनाव से पहले बसपा-सपा ने एक साथ सियासी लड़ाई लड़कर भाजपा के लिए बड़ी चुनौती पेश की है।