भाजपा की एक उम्मीदवार छतरपुर सीट से केवल दो मतों से जीतीं हैं। दो मत के अंतर को देखते हुए विपक्षी उम्मीदवार ने दोबारा काउंटिंग की मांग की। जब रीकाउंटिंग हुई तो गणना सही निकली। इस तरह छतरपुर में हार-जीत का अंतर महज दो मतों का रहा।
महावीर नगर से भाजपा उम्मीदवार ऋतु ओबरॉय ने 5000 से ज्यादा मतों से जीत दर्ज की है।
इसी प्रकार दिल्ली के पांच मुस्लिम बहुल इलाकों की बात की जाए तो इन तीनों इलाकों बल्लीमारान, न्यू सीमापुरी, सीलमपुर में भाजपा ने बहुमत हासिल किया है। खानपुर, मदनगीर, टैगोर गार्डन, सत्येंद्र जैन के शकूर बस्ती इलाके में भी भाजपा जीती है। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के पटपड़गंज इलाके से भाजपा जीती है।