Advertisement

एमसीडी: कोई 5000 से तो कोई महज 2 वोटों से जीता

दिल्‍ली नगर निगम में भाजपा का डंका बज गया है। तीनों निगमों में भाजपा को बहुमत मिल गया है। कई इलाकों से अप्रत्‍याशित परिणाम आए हैं।
एमसीडी: कोई 5000 से तो कोई महज 2 वोटों से जीता

भाजपा की एक उम्मीदवार छतरपुर सीट से केवल दो मतों से जीतीं हैं। दो मत के अंतर को देखते हुए विपक्षी उम्‍मीदवार ने दोबारा काउंटिंग की मांग की। जब रीकाउंटिंग हुई तो गणना सही निकली। इस तरह छतरपुर में हार-जीत का अंतर महज दो मतों का रहा।

महावीर नगर से भाजपा उम्मीदवार ऋतु ओबरॉय ने 5000 से ज्यादा मतों से जीत दर्ज की है।

इसी प्रकार दिल्ली के पांच मुस्लिम बहुल इलाकों की बात की जाए तो इन तीनों इलाकों बल्लीमारान, न्यू सीमापुरी, सीलमपुर में भाजपा ने बहुमत हासिल किया है। खानपुर, मदनगीर, टैगोर गार्डन, सत्येंद्र जैन के शकूर बस्ती इलाके में भी भाजपा जीती है। उप मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया के पटपड़गंज इलाके से भाजपा जीती है।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad