हाल ही में सम्पन्न पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शानदार जीत हासिल की है। अब विपक्षी नेता भी पीएम मोदी की तारीफ करने लगे हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता माजिद मेमन ने पीएम की तारीफ करते हुए कहा है कि मैं उनकी सराहना करता हूँ। उनमें असाधारण शक्ति है।
राकांपा नेता माजिद मेमन ने पीएम को लेकर कहा, "2019 में विपक्ष की तमाम कोशिशों के बावजूद हम उन्हें (पीएम मोदी) सरकार को नहीं हटा सके। मैं सराहना करता हूं कि वह एक शानदार वक्ता है। वह रोजाना 20 घंटे काम करते है। नरेंद्र मोदी के ये असाधारण गुण हैं जिनकी मुझे आलोचना करने के अलावा सराहना करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि मैंने जो कहा वह यह है कि विपक्ष को कुछ शोध और कुछ आत्मनिरीक्षण करने की जरूरत है कि ऐसी कौन सी चीजें हैं जो नरेंद्र मोदी को न केवल भारत के लिए बल्कि बाहर भी स्वीकार्य बना रही हैं।
मेनन ने कहा, "हम इशारा कर रहे हैं कि संविधान का उल्लंघन करने, लोगों में नफरत पैदा करने और समाज को बांटने के बावजूद वह कैसे जीतते है। शुरू में विपक्ष कह रहा था कि ईवीएम में हेराफेरी है, इसलिए वह जीत रहे है, लेकिन अब वह मैदान नहीं बचा।
बता दें कि इससे पहले मेनन ने कहा था कि अगर नरेंद्र मोदी लोगों का मन जीत लेते हैं और उन्हें दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में भी दिखाया जाता है, तो उनमें कुछ गुण या अच्छे काम होंगे जो उन्होंने किए होंगे जो विपक्षी नेताओं को नहीं मिल रहे हैं।
गौरतलब है कि एनसीपी नेता मजीद मेनन का यह बयान तब आया है जब बीजेपी और एनसीपी के संबंध नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद से अपने सबसे निचले स्तर पर होने के बाद आई है।