हरियाणा में आम आदमी पार्टी के नेता नवीन जयहिंद ने कहा कि यह दरअसल पुराना हिसाब-किताब बराबर किया गया है। कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा और पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी इस मामले में विज पर हमला बोला है। दोनों नेताओं ने कहा है कि जनता का पैसा लुटाया जा रहा है। हुड्डा ने तो यहां तक कहा कि भाजपा सरकार उनके बनवाए खेल केंद्रों की ही ठीक से देखभाल करवा ले तो खेलों की दशा सुधर जाएगी।
बता दें कि विज ने सिरसा में डेरा सच्चा की ओर से आयोजित निजी खेल आयोजन के दौरान खेलों को बढ़ावा देने के नाम पर डेरा को 50 लाख रुपये देने की घोषणा की थी। अनिल विज डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के निमंत्रण पर तिरंगा रुमाल छू प्रतियोगिता के मुकाबले देखने के लिए सिरसा गए थे। यहां उन्होंने विवेकाधीन कोटे से 50 लाख रुपये डेरे को देने की घोषणा कर दी। यह माना जाता है कि राज्य विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत में डेरे का अच्छा-खासा योगदान रहा था। विज द्वारा डेरे की खेल गतिविधियों के लिए 50 लाख रुपये दिए जाने की सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा हो रही है। राजनीतिक गलियारों में भी इस पर बहस चल रही।
वैसे सोशल मीडिया पर आलोचना के साथ सराहना भी हो रही है। डेरे को दिए अनुदान की विज की घोषणा पर कोई कह रहा है कि निजी संस्था को किस आधार पर इतनी बड़ी रकम दी गई तो कोई बोल रहा है कि क्या खेल मंत्री को इतना भी अधिकार नहीं कि वह किसी आयोजन के लिए पैसा दे सके। (एजेंसी)