Advertisement

गुजरात चुनाव: भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट, देखिए किनको मिली जगह

गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पांचवी सूची जारी कर दी है। इस सूची में 13...
गुजरात चुनाव: भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट, देखिए किनको मिली जगह

गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पांचवी सूची जारी कर दी है। इस सूची में 13 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है।

ये हैं उम्मीदवार- 

धानेरा- मावजीभाई देसाई

वडगाम- विजयभाई हरखाभाई चक्रवर्ती

पाटण- रणछोड़भाई रबारी

उंझा- नारायणभाई एल. पटेल

कडी- करशनभाई पुंजाभाई सोलंकी

इडर- हितेशभाई कनोडिया

दहेगाम- बलराजसिंह कल्याणसिंह चौहाण

माणसा- अमितभाई चौधरी

ठक्करबापानगर- वल्लभभाई जी काकडीया

धंधुका- कालुभाई डाभी

नडीयाद- पंकजभाई देसाई

कालोल- सुमनबेन प्रविणसिंह चौहाण

पांचवीं सूची जारी होने का साथ ही भाजपा अब तक कुल 148 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है। बता दें कि गुजरात में 188 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में चुनाव होगा। पहले चरण का मतदान 9 दिसंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 18 दिसंबर को होगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad