Advertisement

केरल: यूडीएफ पर जोरदार हमले के साथ अच्युतानंदन ने शुरू किया चुनाव प्रचार

आगामी 16 मई को होने वाले केरल विधानसभा चुनाव के लिए माकपा के वरिष्ठ नेता एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री वी एस अच्युतानंदन ने आज अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों पर हमला बोलते हुए एलडीएफ की तरफ से चुनाव प्रचार की शुरूआत की।
केरल: यूडीएफ पर जोरदार हमले के साथ अच्युतानंदन ने शुरू किया चुनाव प्रचार

अच्युतानंदन ने कांग्रेस की अगुवाई वाले सत्ताधारी यूडीएफ और भाजपा-बीडीजेएस गठबंधन पर करारा हमला बोला। तेज गर्मी के बावजूद निवर्तमान राज्य विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अच्युतानंदन ने पलक्कड जिले के मलमपुझा में एलडीएफ के एक बड़े कार्यक्रम को संबोधित किया। वह तीसरी बार मलमपुझा विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में हैं। ओमान चांडी की अगुवाई वाली यूडीएफ सरकार पर हमला बोलते हुए अच्युतानंदन ने आरोप लगाया कि लोकायुक्त में मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रिायों के खिलाफ लंबित ढेर सारे मामले ही इस बात के सबूत हैं कि सरकार में भ्रष्टाचार जड़ें जमाए बैठा है।

 

चुनाव की घोषणा से ठीक पहले मार्च में सरकार की ओर से जारी विवादित जमीन आवंटन आदेश का हवाला देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि कुल 2,820 एकड़ जमीन कॉरपोरेट क्षेत्र और सरकार के साथियों को दी गई। भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए पर निशाना साधते हुए अच्युतानंदन ने भगवा पार्टी पर आरोप लगाया कि वह राज्य में सांप्रदायिक विभाजन पैदा करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि श्री नारायण धर्म परिपालन योगम (एसएनडीपी) की ओर से संचालित लघु वित्त योजना में अनियमितताएं पाई गई थीं। गौरतलब है कि एसएनडीपी से जुड़ी राजनीतिक पार्टी भारत धर्म जन सेना (बीडीजेएस) राज्य में एनडीए की दूसरी सबसे बड़ी साझेदार है।

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad