Advertisement

मोदी को अडानी का विमान, कांग्रेस भी तो लेती है जीएमआर का प्‍लेन

देश के प्रमुख कारोबारी अरबपति गौतम अडानी ने कांग्रेस को दो टूक जवाब देते हुए कहा है कि उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कभी भी मुफ्त में विमान की सेवा नहीं दी। अडानी ने कहा कि क्या कांग्रेस कमर्शियल बेसिस पर जीएमआर के विमान का इस्तेमाल नहीं करती है?
मोदी को अडानी का विमान, कांग्रेस भी तो लेती है जीएमआर का प्‍लेन

गौतम अडानी ने कहा कि उनके ग्रुप के पास चार प्‍लेन है। जो कामर्शियल सेवा दे रहे हैं। कोई भी उनका फ्री में इस्‍तेमाल नहीं करता है। अडानी ने कहा कि पीएम माेदी के चुनाव के दौरान गुजरात में मेरे ग्रु्प के विमानों की कामर्शियल सेवा ली गई। किसी ने फ्री में इसका इस्‍तेमाल नहीं किया। 

अंग्रेजी अखबार ईकोनोमिक्‍स टाइम्‍स के मुताबिक, अडानी ने कहा, 'क्या कांग्रेस भी कमर्शियल बेसिस पर जीएमआर के विमान का इस्तेमाल नहीं करती है? केवल मोदी के बारे में ही बात क्यों हो रही है? अडानी ने कहा कि वह मुफ्त में अडानी के विमान का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं'। अडानी ने कहा, इस तरह के आरोपों के बाद अब 'मुझे अब लग रहा है कि कांग्रेस गलती से नहीं, बल्कि जानबूझकर मेरे बारे में आरोप लगा रही है'।

उल्‍लेखनीय है कि कांग्रेस ने आरोप लगाए थे कि लोकसभा चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी ने अडानी के विमान का उपयोग किया। इस पर अडानी ने कहा कि उनके कॉरपोरेट ग्रुप के पास चार विमान हैं और कोई भी उनका मुफ्त में उपयोग नहीं करता। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad