Advertisement

कांग्रेस से बगावत कर अजीत जोगी ने बनाई नई पार्टी

तीन दिनों से चल रही सियासी हलचलों और कयासों के बीच आखिरकार छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने विशाल जनसमुदाय के बीच नई पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस से इस्तीफा दिए बगैर जोगी ने नई पार्टी के गठन की घोषणा की। इस मौके पर उन्होंने उपस्थित समर्थकों से एक फॉर्म के जरिये रायशुमारी भी की। इसके लिए वहां रखी एक पेटी रखकर लोगों से वोट देने की अपील की गई।
कांग्रेस से बगावत कर अजीत जोगी ने बनाई नई पार्टी

 

इस फॉर्म में पार्टी का नाम और उसके चिन्ह के लिए विकल्प दिए गए थे। जोगी ने घोषणा की कि इस साल के अंत में राजधानी रायपुर में एक बड़ा सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। पार्टी के नाम के लिए दिए गए विकल्पों में छत्तीसगढ़ विकास कांग्रेस, छत्तीसगढ़ लोक पार्टी, छत्तीसगढ़ विकास पार्टी, छत्तीसगढ़ कांग्रेस, छत्तीसगढ़ जन कांग्रेस, छत्तीसगढ़ स्वराज पार्टी, छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय समिति, छत्तीसगढ़ अपना दल नाम शामिल हैं। पार्टी चिन्ह के लिए दिए गए विकल्पों में टॉर्च, नारियल, हांडी, स्टूल, सीटी, टीवी हैं।  

 

बिलासपुर के कोटमी में सोमवार को एक सभा में जोगी ने कांग्रेस और भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की अस्मिता के लिए नई पार्टी की जरूरत थी। उन्होंने कहा कि ‘अब मैं आजाद हो गया हूं। छत्तीसगढ़ के फैसले अब दिल्ली में नहीं लिए जाएंगे। छत्तीसगढ़ को रमन सिंह से मुक्त करवाया जाएगा।‘

 

अजीत जोगी की पत्नी रेणु जोगी कोटा इलाके से कांग्रेस विधायक हैं जबकि उनके बेटे अमित जोगी मरवाही से विधायक हैं। इन दोनों के अलावा कांग्रेस के दो अन्य विधायक, कुछ पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक भी सम्मेलन में उपस्थित थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad