Advertisement

मोदी के आगे नतमस्तक सारे भाजपाई सीएम

कभी इसे कांग्रेसी कल्चर कहकर भाजपा इस बात का मजाक उड़ाती थी कि कांग्रेस में गांधी परिवार के सामने बाकी सारे नेता बौने हो गए हैं और इंदिरा गांधी से लेकर राहुल गांधी तक दूसरे किसी कांग्रेसी नेता की अपनी कोई हैसियत नहीं रह गई है मगर मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर एक बात तो साफ हो गई है भाजपा अब पूरी तरह कांग्रेस जैसी ही हो गई है।
मोदी के आगे नतमस्तक सारे भाजपाई सीएम

 दिल्ली के अधिकांश अखबारों में आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार द्वारा दिया गया विज्ञापन छपा है जिसमें चौहान ने सरकार के तीन साल पूरे होने पर नरेंद्र मोदी को बधाई दी है। वैसे खुद केंद्र सरकार ने भी आज देश के सभी बड़े अखबारों में एक साथ विज्ञापन देकर तीन साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई हैं।

विज्ञापन देने के मामले में शिवराज से पिछड़े बाकी मुख्यमंत्रियों में इसके बाद मोदी को बधाई देने की होड़ लग गई। आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर मोदी को इस बात की बधाई दी कि उन्होंने जनता से किए वादों को बखूबी पूरा किया है। योगी ने लिखा, मैं उत्तर प्रदेश की जनता की ओर से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को तीन साल के गुड गवर्नेंस और विकास के लिए बधाई देता हूं।

इसके बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी एक के बाद एक कई ट्वीट करके लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले तीन साल में एनडीए सरकार ने भ्रष्टाचार मुक्त, पारदर्शी और जिम्मेदार शासन का नजारा देखा है।

इसके बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने भी ट्वीट के जरिये मोदी को बधाई दी। मगर इस सूची में सबसे खास नाम है राजस्‍थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का। राजनीतिक हलकों में माना जाता है कि राजे पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को खास भाव नहीं देतीं क्योंकि राजस्‍थान की राजनीति पर उनकी मजबूत पकड़ है। अतीत में भी एक से अधिक मौकों पर मुख्यमंत्रियों की मोदी के साथ बैठक के दौरान राजे अनुपस्थित रही हैं। आज मोदी को बधाई देने में तो राजे ने उत्साह दिखाया ही है, केंद्र सरकार के तीन साल पूरे होने पर अलग-अलग राज्यों में होने वाले कार्यकमों में से कुछ कार्यक्रमों में भी वो शिरकत करेंगी।

राजे ने आज ट्वीट किया, ‘टीम इंडिया और पीएम नरेंद्र मोदी जी को तीन साल के शानदार कार्यकाल के लिए मेरी शुभकामनाएं।’ उन्होंने मोदी सरकार के तीन साल को 3 साल बेमिसाल की संज्ञा भी दी। गौरतलब है कि इन सभी मुख्यमंत्रियों में अधिकांश राजनीति में या तो मोदी के समकक्ष रहे हैं। इसके बावजूद आज पीएम मोदी का कद इतना बड़ा हो गया है कि उनके सामने नतमस्तक होने में ही इन सभी को अपना भविष्य दिख रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad