गौर हो कि हरजीत सिंह सज्जन 20 अप्रैल को भारत आयेंगे। यात्रा के दौरान वह अमृतसर भी जाएंगे। अमरिंदर सिंह ने कहा कि हरजीत सिंह और उनके पिता खालिस्तान के समर्थक रहे हैं, इसलिए उनसे मुलाकात करने का सवाल ही नहीं उठता।
मीडिया से बातचीत के दौरान अमरिंदर सिंह ने कहा कि कनाडा की जस्टिन ट्रूडो की सरकार में सज्जन सहित कुल 5 मंत्री खालिस्तानी समर्थक हैं, लिहाजा उनकी यात्रा के प्रति उनके मन में कोई उत्साह नहीं है।
अमरिंदर सिंह ने कहा, पिछले वर्ष जब मुझे कनाडा जाना था, तो खालिस्तानी समर्थकों ने मेरी यात्रा का पुरजोर विरोध किया था। इस वजह से मैं कनाडा नहीं जा पाया था, मैं वहां चुनाव प्रचार करने नहीं बल्कि पंजाबी समुदाय के लोगों से मिलने जा रहा था।
आम आदमी पार्टी के कनाडा में बढ़ते प्रभाव के कारण अमरिंदर पिछले वर्ष कनाडा दौरे पर जाने वाले थे, लेकिन विरोध के कारण नहीं जा पाये थे।