Advertisement

स्वामी की नजर में केजरीवाल नक्सली, कहा किसी भी प्रकार की उम्‍मीद बेमानी

भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नक्सलाइट हैं। हर तरह की नीति का विरोध करना उनका काम है। उनसे किसी भी तरह की उम्मीद करना बेमानी है। स्‍वामी ब्रह्मकुमारीज संस्था के एक कार्यक्रम में शामिल होने माउंटआबू आए थे।
स्वामी की नजर में केजरीवाल नक्सली, कहा किसी भी प्रकार की उम्‍मीद बेमानी

 

पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्‍होंने कहा कि अध्‍यात्‍म के इस कार्यक्रम में हमने राजनीति में दिव्यता की बात कहीलेकिन केजरीवाल और उनकी पार्टी से इसकी उम्मीद नहीं की जा सकती। केजरीवाल के एक मंत्री के सीडी प्रकरण को लेकर उन्होंने कहा कि वहां ऐसे ही लोग भरे पड़े हैं। स्‍वामी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के पास संगठन नहीं है। बिना अनुशासित संगठन के सत्‍ता को उचित ढंग से चलाना संभव नहीं। 

कश्मीर मुद्दे पर स्वामी ने कहा कि वहां मेरी व्यक्तिगत राय के अनुसार राष्ट्रपति शासन लागू कर देना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने दो साल के दौरान कई बदलाव लाकर दिखाए हैं। महंगाई के मुद्दे के सवाल पर उनका कहना था कि देश की यह पहली ऐसी सरकार हैजिसके दो साल के कार्यकाल में एक भी भ्रष्टाचार का मामला सामने नहीं आया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad