कर्नाटक में सरकार गठन की सियासत के बीच पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने विजयपुरा जिले में झोपड़ी में मिली आठ वीवीपीएटी मशीन पर सवाल उठाया है। मामले को लेकर येदियुरप्पा ने मुख्य चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कर्नाटक चुनाव में अनियमितताओं का आरोप लगाया है।
येदियुरप्पा ने पत्र में लिखा कि मुझे विश्वास है कि चुनाव आयोग ने विजयपुरा जिले के मणगुली गांव के पास एक शेड में वीवीपीएटी मशीनें मिलने के मामले को गंभीरता से लिया है। यह मामला कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में गंभीर अनियमितताओं को दर्शाता है। उन्होंने लिखा है, 'यह पहली बार नहीं है जब चुनाव में अनियमितताओं के बारे में चुनाव आयोग और चुनाव आयोजन में लगे जमीनी स्तर के अधिकारियों को मतदान से पहले बताया गया। बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हुई।'
कर्नाटक के विजयपुरा जिले के एक गांव की झोपड़ी में इस्तेमाल हो चुकी आठ वीवीपीएटी मशीन मिली हैं। यह सभी मशीनें मजदूरों के घर से मिली हैं। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। वहीं, प्रदेश भाजपा ने कहा है कि इस मामले ने चुनाव में भारी अनियमितता को बेनकाब कर दिया है।