बिहार के मुंगेर जिले के जमालपुर में बुधवार को अपराधियों कॉलेज कैंपस में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सह कॉलेज में कार्यरत प्रोफेसर डॉक्टर अजफर शम्सी को गोली मार दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुबह करीब 11बजे अजफर वे अपनी कार से कॉलेज कैंपस पहुंचे थे। जैसे हीं वो कार से उतरते, अपराधी घात लगाकर बैठे थे और उन्हें गोली मार दी।
रिपोर्ट के मुताबिक एक गोली उनकी कनपटी में लगी है और दूसरी उनकी पेट में। जिला सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पटना रेफर कर दिया गया है। खबर ये भी है कि कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य ललन से प्रभार को लेकर डॉ शमशी का विवाद चल रहा था। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।