Advertisement

शाह ने दिया संगठनात्मक टिप्स मोदी देंगे गुड गर्वनेंस पर ज्ञान

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को पार्टीशासित राज्यों के मुख्यमं‌त्रियों और अन्य पदाधिकारियों को जहां संगठनात्मक टिप्स दिया वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुड गर्वनेंस पर ज्ञान देंगे।
शाह ने दिया संगठनात्मक टिप्स मोदी देंगे गुड गर्वनेंस पर ज्ञान

दिल्ली के महाराष्ट्र सदन में भाजपाशासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों, उपमुख्यमंत्रियों और पार्टी के अन्य पदाधिकारियों के लिए  सुशासन, जनकल्याण और विकास पर एकदिवसीय कार्यशाला का उद‍‍घाटन पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने किया। बैठक में शाह ने मुख्यमंत्रियों के कामकाज से लेकर जनता से जुड़ी कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। शाह ने टिप्स भी दिया किस तरीके से योजनाओं का क्रियान्वयन हो कि जनता को इसका लाभ मिल सके। 

कार्यशाला को शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे। जिसमें प्रधानमंत्री गुड गर्वनेंस पर किए जा रहे कार्य को लेकर चर्चा करेंगे। बैठक में मुख्यमंत्रियों ने अपने राज्यों में किए जा रहे विकास के कामों को लेकर भी चर्चा की। राज्यों द्वारा जनता के लिए उठाए जा रहे कल्याणकारी कदमों की प्रस्तुति के साथ ही इस बात पर भी विचार-विमर्श हुआ कि कौन सा राज्य बेहतर काम कर रहा है। शाह ने केंद्र सरकार की योजनाओं पर भी चर्चा की कि किस प्रकार से राज्य केंद्र की योजनाओं का फायदा ले सकते हैं। बैठक में पार्टी के संसदीय बोर्ड के पदाधिकारियों ने भी भाग लिया और कुछ ने अपने अनुभवों को साझा किया। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad