मेघालय विधानसभा चुनाव के नतीजों में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिल पाया है। लिहाजा सरकार बनाने को लेकर सियासी जोड़-तोड़ चरम पर है। एक तरफ जहां सूबे पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर डॉनकुपर रॉय यूडीपी के विधायकों के साथ मीटिंग कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर भाजपा और कांग्रेस भी अपने नेताओं के साथ बैठक कर रही है। कांग्रेस ने तो देर राज राज्यपाल से मिलकर तो सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया है। जबकि भाजपा के वरिष्ठ नेता किरण रिजिजू ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि पार्टी ने नव निर्वाचित विधायक एएल हेक को भाजपा के विधायक दल का नेता बनाया गया है।
Newly elected MLA Shri A.L. Hek is declared the Leader of BJP Legislature Party in Meghalaya Legislative Assembly. pic.twitter.com/aQ8a4v04ah
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) March 4, 2018
खबर है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता किरण रिजिजू और केजे अल्फोंस भी शिलांग पहुंच रहे हैं। हेमंत विस्वा और केजे अल्फोंस दोपहर 1 बजे राज्यपाल से मुलाकात कर सकते हैं।
बता दें कि मेघालय में सत्तारूढ़ कांग्रेस को सबसे ज्यादा 21 सीटों पर कामयाबी मिली है, वहीं, नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) ने 19 सीटें जीत ली हैं और भाजपा को 2 सीटों पर संतोष करना पड़ा है।