Advertisement

मेघालय में सरकार बनाने के लिए भाजपा-कांग्रेस में रस्साकशी, जानिए अहम बातें

मेघालय विधानसभा चुनाव के नतीजों में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिल पाया है। लिहाजा सरकार...
मेघालय में सरकार बनाने के लिए भाजपा-कांग्रेस में रस्साकशी, जानिए अहम बातें

मेघालय विधानसभा चुनाव के नतीजों में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिल पाया है। लिहाजा सरकार बनाने को लेकर सियासी जोड़-तोड़ चरम पर है। एक तरफ जहां सूबे पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर डॉनकुपर रॉय यूडीपी के  विधायकों के साथ मीटिंग कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर भाजपा और कांग्रेस भी अपने नेताओं के साथ बैठक कर रही है। कांग्रेस ने तो देर राज राज्यपाल से मिलकर तो सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया है। जबकि भाजपा के वरिष्ठ नेता किरण रिजिजू ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि पार्टी ने नव निर्वाचित विधायक एएल हेक को भाजपा के विधायक दल का नेता बनाया गया है।

खबर है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता किरण रिजिजू और केजे अल्फोंस भी शिलांग पहुंच रहे हैं। हेमंत विस्वा और केजे अल्फोंस दोपहर 1 बजे राज्यपाल से मुलाकात कर सकते हैं।

बता दें कि मेघालय में सत्तारूढ़ कांग्रेस को सबसे ज्यादा 21 सीटों पर कामयाबी मिली है, वहीं, नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) ने 19 सीटें जीत ली हैं और भाजपा को 2 सीटों पर संतोष करना पड़ा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad