गोवा और मणिपुर में भाजपा के सरकार बनाने से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए गांधी ने कहा कि भाजपा ने मणिपुर और गोवा में धनबल का इस्तेमाल किया। उन्होंने लोगों का बहुमत चुराया...। गोवा में मनोहर पर्रिकर ने आज सदन में विश्वास मत भी हासिल कर लिया।
कांग्रेसी नेता राहुल गांधी चंडीगढ़ में राजभवन में कैप्टन अमरिंदर सिंह के पंजाब के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के लिए आयोजित कार्यक्रम के बाद पत्राकारों से बात कर रहे थे। पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत में राहुल ने पंजाब के लोगों को कांग्रेस पर भरोसा जताने के लिए धन्यवाद दिया और आश्वासन दिया कि अमरिंदर सिंह की सरकार राज्य को आगे ले जाने के लिए अथक प्रयास करेगी। शपथ ग्रहण के मौके पर पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह भी मौजूद थे। (एजेंसी)