गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर दावों, भविष्यवाणियों की झड़ी लगी हुई है। एग्जिट पोल में भाजपा की स्पष्ट जीत का अनुमान भी लगाया जा रहा है। कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दल अपनी-अपनी जीत के दावे करने में लगे हैं। इस बीच भाजपा से राज्यसभा सदस्य संजय काकड़े ने दावा किया है कि उनकी पार्टी राज्य में अगली सरकार बनाने के लिए पर्याप्त सीटें नहीं जीतेगी।
एनडीटीवी के मुताबिक, काकड़े ने दावा किया, ‘‘पूर्ण बहुमत को भूल जाइए, पार्टी को सरकार बनाने तक के लिए पर्याप्त सीटें नहीं मिलेंगी। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस बहुमत के आंकड़े के करीब पहुंचेगी।’’ उन्होंने कहा कि यदि फिर भी पार्टी ने राज्य में सत्ता कायम रखी तो भी यह सिर्फ और सिर्फ नरेन्द्र मोदी के चलते होगी।
उन्होंने कहा, "मैंने गुजरात में 6 लोगों की टीम भेजी थी। ये लोग गांवों में गए और किसानों, ड्राइवरों और मजदूरों से मिले। सर्वे और मेरा अनुमान कहता है कि बीजेपी को मेजॉरिटी नहीं मिलेगी।''
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अगर कांग्रेस इस चुनाव को जीतती है, तो यह इसलिए होगा क्योंकि भाजपा ने अच्छा चुनाव प्रचार नहीं किया था।
If Congress wins this election, it will be because the BJP did not conduct a good election campaign: Sanjay Kakde, BJP MP on #Gujarat elections pic.twitter.com/8fOpffcmOe
— ANI (@ANI) December 16, 2017
काकड़े का यह अनुमान कितना सटीक बैठता है यह अभी कह पाना मुश्किल है, ऐसे में सोमवार तक जनादेश का इंतजार करना होगा।