Advertisement

भाजपा के एक हाथ में माला दूसरे हाथ में तलवार

केंद्र की भाजपा सरकार और पार्टी में तालमेल की कमी की वजह से विरोधाभासी संदेश देश-दुनिया में जा रहे हैं। संघ नेता इंद्रेश कुमार का पाकिस्‍तान पर बयान सरकार की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठा रहे हैं।
भाजपा के एक हाथ में माला दूसरे हाथ में तलवार

सरकार के विदेश मंत्रालय के परिवार ने शुक्रवार को बताया कि भारत पाकिस्‍तान से बातचीत करना चाहता है। वहीं शनिवार को पार्टी के मंत्री-सांसदों के बीच आरएसएस की कार्यकारिणी के सदस्‍य और शीर्ष नेता इंद्रेश कुमार ने एलान किया कि पाकिस्‍तान ने अपनी हरकत बंद नहीं की तो उसके सात टुकड़े कर दिए जाएंगे। इंद्रेश ने यह धमकी इफ़तार के मौके पर आए मुस्लिम नेताओं और समर्थकों के सामने कही। कुछ नेताओं को इस पावन मौके पर ऐसी उत्‍तेजक धमकी बहुत खराब लगी।

यह इफतार आरएसएस से जुड़े राष्‍ट्रीय मुस्लिम मंच ने रखा था। अल्‍पसंख्‍यक मामलों के मंत्री मुख्‍तार अब्‍बास नकवी, संसद सदस्‍य एमजे अकबर और पार्टी नेता शहनवाज हुसैन भी इस अवसर पर उपस्थित थे। अकबर जो जीवन भर पाकिस्‍तान के साथ बातचीत के हिमायती रहे हैं लेकिन अब इंद्रेश के सामने छिपे रहे।

उधर विदेश मंत्रालय के बड़े अधिकारी और मंत्री कहती रहीं कि एनएसजी में परदेश पर सिओल में चर्चा हुई। लेकिन इसी मंत्रालय के राज्‍य मंत्री जनरल वीके सिंह ने यूपी की एक सभा में कह दिया कि बैठक में क्‍या हुआ, किसी को पता नहीं है। मतलब सब अपने अपने ढंग से अंदाज लगा रहे हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad