Advertisement

कांग्रेस बोली, महंगाई पर मनमोहन पर हमला करने वाली भाजपा अब क्‍यों है चुप

देश में आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों के बीच पंजाब कांग्रेस ने कहा कि महंगाई पर 2013 में तत्कालीन प्रधानमंत्राी मनमोहन सिंह से इस्तीफा मांगने वाली भारताीय जनता पार्टी अब मसले पर चुप क्यों है। देश में खाने पीने की चीजों के दामोंं में बेतरतीब बढ़ाेतरी हो रही है। ऐसे में भाजपा को इस पर देशवासियों को कुछ तो बताना चाहिए कि आखिर महंगाई क्‍यों बढ़ रही है।
कांग्रेस बोली, महंगाई पर मनमोहन पर हमला करने वाली भाजपा अब क्‍यों है चुप

पंजाब प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा, भाजपा नेताओं ने अक्तूबर 2013 में यह कह कर डाॅॅ मनमोहन सिंह को सरकार से हटाने की मांग कर रहे थे कि 2004 से 2013 तक चीनी, दाल, चावल और तेल की कीमतों में क्रमश: 11, 31, 20 और 40 रुपये का इजाफा हुआ है। लेकिन पिछले दो सालों में दाल की कीमत 160 रुपये, तेल की कीमत 110 रुपये, चीनी कीमत 41 रुपये, चावल की कीमत 60 रुपये तक पहुंच गयी है। पर भाजपा ने अब तक इस महंगाई पर अपना स्‍पष्‍टीकरण नही दिया है।

जाखड़ ने भाजपा नेताओं के प्रदर्शन से संबंधित एक पोस्टर दिखाया और कहा कि ये सभी कीमतें उनकी ओर से ही लिखी गयी है और यह बढोत्तरी कांग्रेस के नौ साल में हुई थी। लेकिन भाजपा के महज दो साल के शासन में ही जो बंपर बढ़ोतरी हुई है उस पर कोई बयान नहीं आ रहा है। कांग्रेस नेता ने कहा, भाजपा के राज्य कार्यकारिणी की जालंधर में बैठक हो रही है तो क्या राज्य के भाजपा नेता अथवा केंद्र से आये कोई भी पार्टी नेता मौजूदा महंगाई कि बारे में चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा, संप्रग शासन में 13-14 में सबसे अधिक 1. 9 करोड़ टन दाल का उत्पादन हुआ था और राजग सत्ता में आ गयी। इसके बाद 2 सौ रूपये किलो दाल बिक रही है। भाजपा नेताओं का यह फर्ज बनता है कि वह अपनी बैठक में महंगाई के मसले पर भी थोड़ी चर्चा कर लें।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad