Advertisement

आजादी की 70वीं वर्षगांठ पर सात दिनों तक तिरंगा यात्रा निकालेगी भाजपा

भारतीय जनता पार्टी आजादी की 70वीं वर्षगांठ को पूरे भव्य तरीके से मनाने की तैयारी कर रही है। जिसमें पार्टी के राष्ट्रवादी एजेंडे के साथ-साथ गरीबों के प्रति समर्पण की भावना को प्रदर्शित किया जाएगा।
आजादी की 70वीं वर्षगांठ पर सात दिनों तक तिरंगा यात्रा निकालेगी भाजपा

भाजपा की संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी के सभी सांसदों को राष्ट्रप्रेम की भावना से अवगत कराया साथ ही इस बात का संकेत दिया कि इस साल आजादी की वर्षगांठ को पूरे धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इस समारोह के तहत पूरे एक सप्ताह तक देश भर में अलग-अलग जगहों पर तिरंगा यात्रा के माध्यम से अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन होगा। बैठक में मुख्य रूप से 15 अगस्त से संंबंधित समारोहों पर मुख्य रूप से विचार किया गया।

पार्टी के वरिष्ठ नेता एम वेकैंया नायडू ने बैठक के बाद बताया कि 15 अगस्त के कुछ कार्यक्रमों पर चर्चा हुई लेकिन विस्तृत रूपरेखा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से चर्चा के बाद तैयार की जाएगी। गौरतलब है कि मोदी सरकार के दो साल पूरे होने के अवसर पर पूरे देश भर में दो सौ से अधिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। उसी कड़ी में आजादी से जोड़कर भी सरकार की उपलब्धियों को लेखा-जोखा जनता के सामने रखा जाएगा। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक आजादी की वर्षगांठ को ध्यान में रखकर पार्टी सरकार की उपल‌ब्धियों को जनता के बीच ले जाएगी। जिसमें पार्टी के सभी सांसदों सहित वरिष्ठ पदाधिकारी कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। 

बैठक में कश्मीर सहित कई मुद्दों पर भी चर्चा हुई साथ ही विपक्ष के हमलों को लेकर सरकार का क्या रूख होगा इस पर भी चर्चा हुई। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad