कई लोग इस पत्र को लेकर यह प्रतिक्रिया दे रहे हैं कि भाजपा सांसद सीधे रिलायंस पर निशाना साध रहे तो कई कह रहे हैं कि अंबानी और अदानी जो कि सरकार चला रहे हैं उनके खिलाफ भाजपा के ही सांसद द्वारा चिट्ठी लिखने की बात कुछ पच नहीं रही है। कुछ लोग यह भी प्रतिक्रिया दे रहे हैं कि क्या उपराज्यपाल इस पत्र पर रिलायंस के खिलाफ कोई कदम उठाएंगे।
3 मई को प्रवेश साहिब सिंह ने दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग को एक पत्र लिखकर दिल्ली में लगाए जा रहे 4जी स्पेक्ट्रम टाॅवर से होने वाले खतरों से आगाह किया है और निवेदन किया है कि इन टाॅवरों को रिहायशी इलाकों के अलावा स्कूल, अस्पताल के आसपास से तुरंत हटाया जाए। पत्र में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि इन टाॅवरों से निकलने वाले रेडिएशन से स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है।
इसके लिए प्रवेश ने तमाम अध्ययनों का भी हवाला दिया है। प्रवेश ने इस पत्र को 3 मई को अपने फेसबुक के अलावा अपने ट्वीटर एकाउंट पर भी शेयर किया है। उसके बाद तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई। जिसमें रिलायंस के अलावा उपराज्यपाल पर भी निशाना साधा गया है।